November 22, 2024

 पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक ने जिला में अपराधो की रोकथाम व असामाजिक तत्वो पर निगरानी हेतु आमजन से सीसीटीवी कैमरा लगावानें हेतु की अपील की है।

उन्होंनें थाना प्रभारियो को निर्देश दिए गये कि वे अपनें -2 अधीन क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरो बारे जानकारी रिकार्ड में रखें। क्योकि जब कोई अपराध घटित होता है तो सबसे पहलें पुलिस अपराधियो का पता लगानें हेतु प्राथमिकता के आधार पर सीसीटीवी फुटेज की सहायता लेती है ताकि समयनुसार अपराधियो का पता लगाकर उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।

आज के समय अपराधों की रोकथाम और अपराध अन्वेषण एवं छान-बीन के लिए नवीन तकनीकी का उपयोग सबसे ज्यादा कारगर साबित हो रहा है। सीसीटीवी कैमरा लगनें के कारण असामाजिक तत्वों पर भी खौफ बना रहता है।

                 पुलिस अधीक्षक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि अपराध को रोकने के लिए आप सभी सतर्क रहे और सीसीटीवी कैमरा लगाकर पुलिस का सहयोग करें। क्योंकि जनता का सहयोग मिलनें पर पुलिस हर अपराध पर अकुंश लगा सकती है।

आम जनता पुलिस के बीच आपसी तालमेल से कार्य करनें पर कोई अपराधी पुलिस की नजर से बच नही सकता। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे के साथ तोड़फोड़ करके भाग जाते है जिसके कारण घटना की जांच अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को दिक्कत होती है।

इस संबध में सभी दुकानदारों से अपील है कि वे कम से कम दो कैमरे दुकान के बाहर जरुर लगावाये जिससे रोड़ पर होने वाली गतिविधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखी जा सके। हो सके तो कुछ अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। कई बार यह देखने को मिला है कि संदिग्ध तो दिख रहे हैं किन्तु तस्वीर क्वालिटी अच्छी नहीं होने के कारण उन्हें पहचानने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

              पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना क्षेत्र के लोगों से अपील की कि अगर संभव हो तो अपने घर और दुकानों में या दुकान के बाहर एक सीसीटीवी कैमरा जरुर लगवाएं, ताकि चोरी और अन्य घटनाओं पर पुलिस की नजर बनी रहे।

जिला में लगे सीसीटीवी कैमरो द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है  ताकि घटना करने वाले अपराधियों पर नजर बनी रहे। सीसीटीवी कैमरो से अपराधों पर नियंत्रण के साथ महिला सुरक्षा को और पुख्ता करने में सहायता मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *