November 22, 2024

महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त कुरुक्षेत्र शांतनु शर्मा और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बलजीत कौर को लिंगानुपात में सुधार को लेकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की और से सम्मानित किया गया।

पंचकूला में महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग विभाग की और से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे लिंगानुपात को लेकर आए सुधार में कुरुक्षेत्र जिला तृतीय स्थान पर रहा।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की और से जिला उपायुक्त करुक्षेत्र को दो लाख की राशि का चेक और जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा, आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार मौजूद रहे। इस राशि को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों के उत्थान में प्रयोग किया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बलजीत कौर ने बताया लिंगानुपात में सुधार को लेकर महिला एवं बाल विकास उपायुक्त के कुशल मार्गदर्शन में निगरानी कर रहा है जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की और से मुख्य भूमिका निभाई जा रही है। सभी गर्भवती महिलाओं, नवविवाहिताओं, नवजात शिशुओं को लेकर विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है।

जिन परिवारों में केवल बेटियां है, उनकी एक डायरेक्टरी बनायीं गई है। जिला करुक्षेत्र में कम लिंगानुपात वाले गांवों पर लगातार निगरानी और उसमें सुधार को लेकर सरपंचों और संबंधित स्टेकहोल्डर से समन्वय बना कर इसमें सुधार लाया जा रहा है।

सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर इनका विशेष आंकड़ा बनाया गया है। पीसीपीएनडीटी अधिनियम को सख्ती से लागू किया जा रहा है। लिंगानुपात में सुधार को लेकर जागरूकता शिविर, स्टेकहोल्डर्स की बैठकें और विभिन्न प्रयास किए जा रहे है।

सार्थक परिणाम से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में आज नई ऊर्जा आई भविष्य और बेहतर परिणाम आएंगे जनसामान्य से अपील है की लिंगानुपात में सुधार आने से समाज में बेटी को उनका अधिकार मिलेगा तभी नारी सशक्त होगी और महिला दिवस के मायने सम्पन्न होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *