मोदी व मनोहर की राम-राम जी का संदेश लेकर लोगों के बीच पहुंचे विधायक रामकुमार कश्यप ने विधानसभा क्षेत्र के गांव छपरियो में लोगों के पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संदेश के बारे जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने लोगों को केन्द्र व प्रदेश की जनहित नीतियों एवं योजनाओं से अवगत भी कराया।
विधायक रामकुमार कश्यप ने इस दौरान लोगों को बताया कि नरेन्द्र मोदी व मनोहर लाल की डबल इंजन की सरकार मिलकर जनता के हित में अंत्योदय के सिंद्वात पर कार्य कर रही है। अंत्योदय का मतलब समाज के सबसे निचले स्तर पर मौजूद व्यक्ति का कल्याण है।
केन्द्र व प्रदेश सरकार का यही उद्देश्य है कि सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रत्येक वर्ग के हित को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई है। सरकार ने किसानों के हित में मेरी फसल, मेरा ब्यौरा, योजना चलाई है, इस योजना के अन्तर्गत लाखों किसान अपनी फसलों का रजिस्टे्रशन करवाकर इसका लाभ ले रहें हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों की 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद किया जा रहा है। किसानों की फसलों में नई तकनीक ड्रोन के माध्यम से स्प्रे किया जाएगा, इससे न केवल पैसे की बचत होती है बल्कि समय की भी बचत होती है।
प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे किसानों में जागरूकता बढ़ाने से प्रदेश में पराली जलाने के मामलों में 67 प्रतिशत की कमी हुई है।
विधायक ने मोदी व मनोहर लाल संदेश के माध्यम से लोगों को बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने स्वयं सहायता समूह बनाए है। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों से जुडक़र महिलाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में एक बड़ा कदम है बल्कि वे इसके तहत घर से बाहर निकलकर अपना व्यवसाय भी चला पा रही हैं तथा अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं।
इस योजना की विशेष बात यह है कि इस योजना में उन महिलाओं को शामिल किया जा रहा है जिनकी आर्थिक स्थित बहुत ही कमजोर है। योजना के तहत समूह बनाकर ऐसी महिलाओं को बैंक के माध्यम से मामूली ब्याज दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध करवा कर उनका व्यवसाय शुरू करवाया जाता है। सरकार की इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी सुधरने लगी है और वे अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं।
विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि भावातंर भरपाई योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है और इसका लाभ किसानों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उदेश्य सब्जी उत्पादक किसानों के जोखिम को कम करना है ताकि किसान को कम से कम उसका लागत मूल्य मिल सके।
यदि मण्डी में उसकी फसल निर्धारण रेट से कम बिकता है तो किसान के कम रेट के अन्तर को सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा। योजना का लाभ लेने के लिए किसान को अपनी फसल का पंजीकरण कराना होगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन मात्र एक हजार रूपये थी, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में इसेे बढ़ाकर 3000 रूपए करने का सराहनीय कार्य किया।