हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मैनीफैस्टो सदस्य पूर्व कोषाध्यक्ष अधिवक्ता रोहित जैन ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एंव पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के निर्देशानुसार जनसंपर्क अभियान के तहत आज सुबह टॉक विद वॉक के दौरान अम्बाला शहर के सैक्टर-9 में जनता के साथ संवाद किया व उनकी समस्याओं को जाना।
वहां पहुंचने पर अधिवक्ता संत सरण खन्ना, अधिवक्ता कुसुम खन्ना, अधिवक्ता अंकित खन्ना, ने जैन का स्वागत किया। सैक्टरववासियों ने बताया कि यहां पर सबसे ज्यादा समस्या पानी की निकासी की है। बारिश के पानी की वजह से नालियां फुल हो जाती है और सैक्टर-9 की सड़के पानी से डूब हो जाती है।
चंद मिनटों की बारिश से ही सड़कों पर पानी इकट्ठा होना शुरु हो जाता है। सैक्टरवासियों ने बताया कि लगभग 70 लाख से ज्यादा रुपये का बजट यहां की सिवरेज लाइन की साफ सफाई के लिए पास हुआ था लेकिन समस्या ज्यों की त्यों खड़ी है ! निवासियों ने बताया कि कई बार पीने का पानी काफी गंदा आता है जो कि सभी के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही यहां सिवरेज की पाइप नई डली है लेकिन उससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा। रोहित जैन ने कहा कि अम्बाला में ट्रिपल इंजन की सरकार है लेकिन भी लोगों की मूलभूत आवश्यकताऐं पूरी नहीं हो पा रही है। आज शहर का कोई भी वार्ड ऐसा नहीं है जहां सभी मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध हो।
कहीं स्ट्रीट लाइटें नहीं है, कहीं सड़के टूटी है, कहीं पानी की निकासी की समस्या है, कहीं आवारा पशुओं का कहर है, कहीं गंदगी व्यवस्था से बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि अम्बाला सबसे पुराना शहर है लेकिन यह भ्रष्ट अधिकारियों व स्वार्थी नेताओं की वजह से बहुत पीछे रह गया है।
उन्होंने कहा कि अम्बाला मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है, और शहर की समस्याओं के लिए आवाज उठाना मेरा परम धर्म है । इसी कडी में अम्बाला के प्रत्येक क्षेत्र की समस्याओं को जानने के लिए और उनके समाधान के लिए में प्रातः साथियों सहित दौरा करता हूँ!