स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि अमृत सरोवर प्रदेश के विकास में काफी फायदेमंद साबित होंगे। गांवों में अमृत सरोवरों के सौंदर्यीकरण से गांव में स्वच्छता का माहौल बनता है, वहीं इन सरोवरों पर ग्रामीण व्यायाम कर सकते है।
दूसरी ओर इन सरोवरों का पानी किसानों के खेतों में सिंचाई के रूप में प्रयोग किया जा सकेंगा। सरोवरों के सुधारीकरण से गांव में पानी की निकासी का प्रबंध होता है तथा भूमि का जल स्तर भी ऊपर आता है।
उन्होंने जिले के 14 गांवों के अमृत सरोवरों के सौंदर्यीकरण व सुधारीकरण का उद्घाटन किया और पंचायत विभाग द्वारा इन अमृत सरोवरों की पीपीटी चला कर दिखाई गई। जिसको देखकर स्कूल शिक्षा मंत्री ने डीडीपीओ को कहा कि जिन गांवों में तालाबों की स्थिति काफी खराब है ऐसे तालाबों को इस योजना में शामिल करें।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है जहां पर किसान निधि की सबसे पहले शुरुआत की गई। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा डिजिटल का प्रयोग करके पूरे प्रदेश के लोगों को बिना किसी देरी के योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा दी गई 3600 करोड़ रुपये की 679 परियोजनाओं की सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। इन परियोजनाओं में जिले की करीब 66 करोड़ 56 लाख रुपये की 20 परियोजनाएं भी शामिल है।
इनमें 29 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से जिले की 18 परियोजनाओं का उद्घाटन व 37 करोड़ 3 लाख 10 हजार रुपये की 2 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।