मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महिलाएं छोटे उद्योग स्थापित करने में आगे बढ़ रही हैं और इसके लिए उन्हें ऋण लेने की आवश्यकता पड़ती है, जिसके लिए उन्हें गारंटी देनी पड़ती है। इससे राहत देने के लिए इस बार के बजट में वेंचर कैपिटल फंड के रूप में 200 करोड़ रुपये केवल गारंटी उपलब्ध करवाने के लिए प्रावधान किया गया है, ताकि महिलाओं को ऋण के लिए गारंटी न देनी पड़े। इतना ही नहीं, स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि कृषि प्रधान प्रदेश होने के नाते यहां किसानों को ड्रोन की बहुत बड़ी आवश्यकता पडऩे वाली है। अभी तक किसान अपने कधे पर मशीनें लगा कर खेतों में यूरिया का छिडक़ाव करता है। अब नैनो यूरिया यानि लिक्विड यूरिया के छिडक़ाव के लिए ड्रोन की बहुत बड़ी मांग बढ़ रही है। अब ये काम हमारी बहनें करेंगी। 5000 ड्रोन भी दिए जाएंगे और गांव-गांव के अंदर महिलाओं की आजीविका बढ़ेगी। इतना ही नहीं, ट्रैफिक व्यवस्था, खनन, अवैध कॉलोनियां के सर्वे करने के लिए विभागों को भी ड्रोन की आवश्यकता है और ये ड्रोन अब हमारी लखपति दीदी चलाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का जो अभियान हमने चलाया, उसके बहुत सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। शिक्षा, खेल, विज्ञान आदि हर क्षेत्र में आज लड़कियां सबसे आगे हैं। बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए अधिक दूरी तय न करनी पड़े, इसके लिए हमने हर 20 किलोमीटर में एक कॉलेज स्थापित करने के अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में महिलाओं को सुरक्षित माहौल दिया जा रहा है। हमने प्रदेश में 32 महिला थाने खोले हैं। हम महिलाओं के सम्मान के लिए कार्य कर रहे हैं। हमारी सरकार महिलाओं से आग्रह करती है कि कभी न सहीये, खुल कर कहीये अर्थात किसी भी गलत बात को न सहिये और अपने मन से ये भाव निकाल दिजिये कि आपकी बात कौन सुनेगा तो आप कोई भी बात मुझ तक पहुंचाएं, आपका भाई मनोहर लाल हमेशा आप के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी दी है और मोदी जी की गारंटी के तहत सब काम पूरा करने का हरियाणा सरकार भरोसा दिलाती है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए पहली बार 33 प्रतिशत राशन की दुकानें केवल महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं। इसके अलावा, इस बार के बजट में घोषणा की गई है कि प्रदेश में नये 1 हजार हर-हित स्टोर खोले जाएंगे और उनमें 1 लाख रुपये से कम आय वाली महिलाओं को प्राथमिकता पर हर-हित स्टोर दिये जाएंगे।
उन्होंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि पंजाब के साथ लगते जिलों में नशे की समस्या बढ़ रही है, इसलिए अपने परिवारों के बच्चों को नशे से दूर रखने में महिलाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं और बच्चों को नशे से दूर रखें।
महासम्मेलन को लोकसभा सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री नायब सैनी, सांसद संजय भाटिया, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अमरेंद्र कौर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महिला ने ड्रोन उड़ाकर भी दिखाया।
सम्मेलन में राज्यसभा सांसद श्री कृष्ण पंवार, विधायक श्री रामकुमार कश्यप, हरविंद्र कल्याण, धर्मपाल गोंदर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।