हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी सदर क्षेत्र में विभिन्न अहातों व गलियों में ओपन नालियों को अंडर ग्राउंड करने के लिए करोड़ों रुपए की लागत से 18 किलोमीटर लंबी स्टॉम वॉटर ड्रेनेज पाइप लाइन डाली जाएगी।
गृह मंत्री अनिल विज के अथह प्रयासों से अम्बाला छावनी में 23.26 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों को प्रदेश सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है और इन कार्यों के होने से जनता को भरपूर लाभ मिलेगा।
श्री विज ने बताया इन विकास कार्यों के तहत 13.47 करोड़ रुपए की लागत से स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज पाइपलाइन सदर क्षेत्र के विभिन्न अहातों व गलियों में डाली जाएगी। यह पाइपलाइन डलने से अहातों व गली-मोहल्लों में गंदगी से निजात मिलेगी। इससे पहले सदर क्षेत्र के मुख्य नालों में स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है जिससे पानी निकासी बेहतर हुई है, साथ ही गंदगी से निजात मिली है।
उन्होंने बताया इसी कार्य में 12 क्रॉस रोड पर मुढा मंडी से गुडगुडिया नाले तक डेढ़ किमी. लंबा नया आरसीसी नाला भी बनाया जाएगा जिससे पानी निकासी पहले से बेहतर होगी। यह नाला पुराना है और अब इसे पक्का बनाया जाए जिससे 12 क्रॉस रोड सहित विभिन्न कालोनियों के पानी की निकासी बेहतर होगी।
इन अहातों व गलियों में डाली जाएगी स्टॉम वॉटर पाइप लाइन
गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि स्टॉम वॉटर पाइप लाइन पंजाबी मोहल्ले में येस बैंक से लेकर एमके दत्ता अस्पताल तक, बंगाली मोहल्ला में जीरो क्रॉस रोड से क्रॉस रोड नंबर एक तक डाली जाएगी।