November 24, 2024

आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान पेड न्यूज को लेकर विभिन्न स्तरों पर निगरानी रखी जाएगी। प्रिंट मीडिया सहित इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। प्रस्तावित चुनाव को लेकर जिला में तैयारियां तेज हो गई हैं और इसी को लेकर लगातार प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। वीरवार को भी जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने पेड न्यूज, एमसीएमसी, एमसीसी, खर्चा सर्तकता व मीडिया शिकायत को लेकर संबंधित को प्रशिक्षण दिया।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार के दिशा निर्देशों पर प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में विभिन्न विषयों पर टीमों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पेड न्यूज, एमसीएमसी और मीडिया संबंधी शिकायतों को लेकर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डाक्टर सुनील बसताड़ा ने बताया कि वर्तमान समय के दौरान प्रचार बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है।

इसी प्रचार को माध्यम बनाकर आयोग के आदेशों की अवहेलना हो सकती है और इसी को लेकर नजर रखी जानी है। उन्होंने कहा कि पेड न्यूज एक ऐसा विषय है, जिस पर तुरंत संज्ञान लेने की जरूरत होती है।

उन्होंने कहा कि एमसीएमसी कमेटी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दिए जाने वाले विज्ञापन की स्वीकृति ली जाती है। ध्यान रखने की बात ये है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कोई भी भड़काऊ, धर्म आधारित या कानून एवं शांति व्यवस्था बिगाड़ने जैसे प्रसारण न हों।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान संबंधित टीम के अधिकारी एवं कर्मचारी को आचार संहिता के उल्लंघन के किसी भी मामले में ढिलाई नहीं बरतनी है और तुरंत इसकी सूचना सक्षम अधिकारी तक पहुंचानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *