हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने गुरुवार को गांव भरेली से भगवानपुर तक 1.09 किलोमीटर लंबी सड़क की रिकारपेटिंग के कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य को लगभग 20 लाख रुपये की लागत से चार महीने में पूरा किया जाएगा।
इस सड़क के निर्माण से भरेली और भगवानपुर के बीच यातायात और सुगम होगा। साथ ही किसानों को बरवाला मण्डी में फसल लेकर जाने में विशेष सुविधा होगी।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने यह भी आश्वस्त किया कि उनका प्रयास है कि गांव में रहने वाले लोगों को शहरों की तर्ज पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में शहरों के साथ-साथ गांवों में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने की बात कहते हुए कहा कि इससे लोगों का आवागमन सुगम हो गया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने यह राजमार्ग 10 साल तक लंबित पड़ा रहा, परंतु वर्तमान सरकार के आते ही वर्ष 2015 में इस राजमार्ग का कार्य प्रारंभ हुआ। डेढ़ वर्ष में लगभग 1100 करोड़ रूपये की लागत से यह राजमार्ग बनकर तैयार हुआ है।