शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बाद पंजाब और हरियाणा सरकार की तकरार बढ़ गई है। पंजाब के पटियाला प्रशासन ने हरियाणा पुलिस के उनकी सीमा पर ड्रोन उड़ाने पर एतराज जताया।
इसके जवाब में अब अंबाला प्रशासन ने शंभू बॉर्डर पर चाइनीज डोर के इस्तेमाल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने चाइनीज डोर पर पाबंदी की बात कहते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है।
इसी डोर से आंसू गैस के गोले छोड़ रहे हरियाणा पुलिस के ड्रोन को गिराने की कोशिश की गई। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि एक ड्रोन को गिराया गया है। हालांकि हरियाणा पुलिस ने इससे इनकार करते हुए अफवाह करार दिया है।
अंबाला के DC डॉ. शालिन ने मीडिया को विज्ञप्ति जारी कर इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पतंग उड़ाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पंजाब प्रशासन से आग्रह किया है।
डीसी के मुताबिक, किसानों द्वारा जो पतंगे उड़ाई जा रही थी वे प्रतिबंधित चाइनीज डोर के माध्यम से उड़ाई जा रही थी।
DC ने दावा किया कि पतंग की डोर संपर्क में आने पर ड्रोन ने उसे काट दिया। जिसके बाद पुलिस ने ड्रोन की सेफ लैंडिंग कराई। चाइनीज डोर का प्रयोग पतंग उड़ाने के लिए पूर्ण रूप से बैन है।