April 19, 2025
rape

करनाल में तरावड़ी के सरकारी स्कूल की एक महिला टीचर ने अपने ही स्कूल के PGT टीचर पर मेंटली और सेक्सुअली हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला टीचर को आज से नहीं बल्कि बीते 8 सालों से प्रताड़ित किया जा रहा है।

पीड़िता ने प्राइवेट पार्ट्स तक छूने के आरोप PGT अध्यापक पर लगाए हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी पीड़िता ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

पीड़िता का आरोप है कि वह कार्रवाई के लिए पुलिस के पास जाती है तो पुलिस उसे छेड़खानी के सबूत लाने के लिए कहती है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि टीचर की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

32 वर्षीय पीड़िता का कहना है कि आरोपी टीचर ईशम सिंह की उम्र करीब 55 साल है और वह मेरे बाप की उम्र का है। वह 2014 से इस स्कूल में है और वह 2016 में स्कूल में IT ट्रेनर लगी थी।

चूंकि आरोपी के पास डीडीओ का भी चार्ज रहता है और जब प्रिंसिपल स्कूल में नहीं होते, तो स्कूल की इंचार्जशिप भी आरोपी के पास ही होती है। अपनी पावर का वह गलत इस्तेमाल करता है और बेवजह का दबाव बनाकर छेड़खानी करता है।

यहां तक कि अश्लील हरकतें करने से भी पीछे नहीं हटता। पीड़िता का आरोप है कि जब से वह स्कूल में लगी है, उसके बाद से ही वह उसे मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करता आ रहा है। आरोपी जबरन अपने साथ सेटिंग करने के लिए दबाव बनाता है। बेवजह के मैसेज भेजता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *