जे सी आशा गोयल ने आज महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को बधाई दी और उन्होंने बताया कि कोविड के समय में पुलिस द्वारा जो मानवता की जो सेवा एवं सहायता की गई,उसी कड़ी में आज हम उन दो महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने कोरोना काल में दिन रात अपनी सेवाएं समाज को दी। ऐसे जाबांज पुलिसकर्मी में से एक सब इंस्पेक्टर मिस देवेंद्र कौर, ऐ एस आई पुष्पा इन दोनों महिलाओं को आज जेसीआई करनाल की महिला विंग सम्मानित करता है एवं उनके द्वारा किये गए कार्य को सैलूट करता है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आज जे सी भवन में कुकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें जे सी महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खाने की डिशेस का सामान अपने स्टाल पर लगाया गया आज के इस कुकिंग प्रतियोगिता के जज कुकिंग एक्सपर्ट शिल्पा गुप्ता रहे जिन्होंने सभी स्टाल पर जाकर खाने की व्यंजनों को चखा और उनमें जिन सदस्यों क्या खाने के व्यंजन सबसे अच्छे थे उनमें प्रीति गुप्ता को प्रथम स्थान ,मीनू चोपड़ा को द्वितीय स्थान, ईना गुप्ता एवं कविता को तृतीय स्थान देकर पुरस्कृत किया गया आज के इस मौके पर मुख्य रूप से निशा गोयल शिल्पा सिंगला, मीनू चोपड़ा प्रीति गुप्ता, मधु गुप्ता ,मोनिका गुप्ता शिल्पी ढल,वैशाली क्वात्रा, सुमन गुप्ता, वीणा गोयल ,पूनम जिंदल ,सिंपल गर्ग, निधि गर्ग , निशा जिंदल , आदि मौजूद रहे। फोटो कैप्शन : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जाबांज पुलिकर्मियों को सम्मनित करते जे सी आई करनाल की महिला विंग