November 24, 2024

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीरवार को गांव धनकौर में 15.24 लाख रूपए की लागत से 82 स्ट्रीट लाईटों की सौगात देने का काम किया। उन्होंने जैसे ही लाईटों का स्विच ऑन किया पूरा गांव इन लाईटों से जगमग हो गया।

लाईटों की सौगात मिलने पर ग्रामवासियों ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त किया, इससे पहले यहां पहुुंचने पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ग्रामीणों ने पुष्प माला पहनाकर उनका अभिन्नदन भी किया।

विज ने इस मौके पर ग्रामीणों को इन लाईटों की सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि पूरे गांव में इन स्ट्रीट लाईटों के लगने से गांव की सुन्दरता और बढ़ेगी, लाखों रूपए की लागत से इन लाइटों को लगाने का काम किया गया हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन लाईटों के लगने से रात के समय में लोगों के आवागमन में सुगमता होगी।

उन्होनें कहा कि पहले भी गांवों में जो भी विकास कार्य उनके संज्ञान में लाए गए है उन्हें करवाने का काम किया गया हैं। उन्होंने इस मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी कहा कि गांव के मुख्य द्वार से भी सडक़ पर लाईटें लगी होनी चाहिए।

जितनी भी लाईटों की आवश्यकता होगी, उसके लिए जो भी राशि होगी वह उपलब्ध करवाने का काम किया जायेगा। यहां बता दें कि बीते कल भी गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज गांव ब्राहमण माजरा में 22.50 लाख रूपये की लागत से 100 स्ट्रीट लाईटों की सौगात ग्रामवासियो को देने का काम किया था।

इस मौके पर नायब तहसीलदार यशवंत, मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, रामबाबू यादव, सरपंच धनकौर मीना देवी, प्रदीप कुमार, सरपंच जनेतपुर सुरमुख सिंह, मनप्रीत सिंह, रोशन लाल, सरपंच बरनाला कमलजीत, गुरविन्द्र सिंह गरनाला, रमन खतौली, एसडीओ धर्मवीर, एसडीओ इलैक्ट्रीकल संजय गुप्ता के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग व ग्रामवासी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *