हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि 800 मेगावाट यूनिट की क्षमता के नये लगने वाले दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट यमुनानगर का कार्य जल्द होगा शुरू हो जाएगा इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया।
उन्होंने कहा की मनोहर सरकार हर क्षेत्र में विकास की दृष्टि से नए नए आयाम स्थापित कर रही है। हरियाणा को बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए मनोहर सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम मील का पत्थर साबित होंगे। यहां थर्मल प्लांट लगने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने बताया की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हाई पावर वर्कर्स परचेज कमेटी (एचपीजीसीएल) की बैठक में 800 मेगावाट यूनिट की क्षमता का नये लगने वाले दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट, यमुनानगर को बनाने के लिए टेंडर का कार्य भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को 6900 करोड़ रुपये में देने की अनुमति प्रदान की गई।
बीएचईएल इस कार्य को 57 महीने की समय अवधि में पूरा करेगी। इस प्लांट में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल यूनिट लगेगी जबकि अभी तक सब- क्रिटिकल यूनिट लगे हुए है । यह पहले लगे यूनिट से 8 प्रतिशत ज्यादा क्षमता के है।
इसमे कोयले की खपत कम होगी और बिजली सस्ती बनेगी। इस परियोजना से हरियाणा के नागरिकों के लिए निर्बाध बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। साथ ही प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी उपकरण लगाने का प्रावधान किया गया है।