April 19, 2025
Joining

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर नूंह के पुन्हाना से आए सैकड़ों लोगों ने “अनिल विज जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए भाजपा का दामन थामा।

विज ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के पटके पहनाकर उनका भारतीय जनता पार्टी में हार्दिक स्वागत किया और पार्टी के लिए बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। पुन्हाना से भाजपा नेता तौफीक खान के नेतृत्व में सभी भाजपा में शामिल हुए।

तौफीक खान ने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज की कार्यशैली से प्रभावित होकर कई गांवों के सरपंच व विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने पार्टी ज्वाइंन की है।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज की जो नीतियां है उससे जनता काफी प्रभावित है और वह सदैव लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को हल करने के पूरे प्रयास करते हैं।

इसी को देखते हुए नूंह जिला से लोग गृह मंत्री अनिल विज के साथ जुड़ना चाहते हैं। गौरतलब है कि पूर्व में भी गृह मंत्री के आवास पर नूंह जिला से दर्जनों लोगों ने भाजपा का दामन थामा था।

आज पार्टी में मौलाना अरसद, मौलाना हाशीम, लुकमान, निसर, सरपंच जावेद, फारूख, इलियास, हाशीम, शौकीन, शाहबाज, नायाब, शाहबुद्दीन, ईशान, शब्बीर, असगर, अली सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *