कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में मंगलवार को कैथल बार एसोसिएशन के प्रधान व 15 वकीलों के शिष्टमंडल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को नैक द्वारा ए-प्लस-प्लस ग्रेड दिए जाने पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा को बधाई देते हुए सम्मानित किया।
इस अवसर पर कैथल बार एसोसिएशन के प्रधान अधिवक्ता बलजिन्द्र मलिक व वकीलों के शिष्टमंडल ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा को सम्मानित करते हुए कहा कि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के अथक प्रयासों एवं कुशल नेतृत्व में केयू हरियाणा की स्टेट यूनिवर्सिटीज में पहली नैक ए-प्लस-प्लस ग्रेड यूनिवर्सिटी बन चुकी हैं।
इसके साथ ही कुलपति के कुशल नेतृत्व में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की शिक्षा, शोध एवं अनुसंधान, नवाचार एवं खेल सहित सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनी है तथा यह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के साथ-साथ हरियाणा राज्य के लिए भी बडे़ गर्व का विषय है।
इस अवसर पर बाल न्याय आयोग के सदस्य अरविन्द खुलानिया, पूर्व प्रधान रणवीर, पूर्व प्रधान जिला उपभोक्ता फोर्म दीनानाथ अरोड़ा, कुका के निदेशक प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. शुचिस्मिता, उपनिदेशक कंवल गर्ग, डॉ. रमेश सिरोही सहित अधिवक्ता एवं कुलपति के ओएसडी पवन रोहिल्ला मौजूद रहे।