April 19, 2025
Snarling K9

हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक खूंखार स्ट्रीट डॉग ने 2 बच्चों सहित 5 लोगों पर हमला कर दिया। कुत्ते ने एक व्यक्ति के हाथ और दूसरे के हाथ की दो उंगलियों को बुरी तरह चबा खाया।

जबकि बच्चों सहित तीसरे व्यक्ति के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

दोनों बच्चों और एक घायल शख्स को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रॉमा सेंटर से छुट्‌टी दे दी गई, जबकि दो लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।

ट्रॉमा सेंटर के डॉ. बलजीत ने बताया कि उनके पास एक लावारिस डॉग द्वारा हमला करने की वजह से घायल हुए कुल 5 लोग आए थे। इनमें दो छोटे बच्चे भी हैं।

इनमें जयकुमार नाम के शख्स के सिर में चोट और हाथ की दो उंगलियां कुत्ते द्वारा चबाई हुई थी। साथ ही शिव शंकर के सिर और हाथ में भी घाव मिले।

डॉक्टर ने बताया कि एक 27 साल के युवक के अंगूठे को कुत्ते ने बुरी तरह चबाया हुआ था। शिव शंकर और जयकुमार अभी भर्ती हैं। दोनों को रिकवर होने में 3 से 7 दिन का समय लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *