April 19, 2025
protest

चंडीगढ़ के मेयर चुनाव को लेकर दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी (AAP) का प्रदर्शन हो रहा है। जिसमें AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान भी शामिल होंगे।

यहां आप के कार्यकर्ता भाजपा के हेडक्वार्टर का घेराव करेंगे। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता भी AAP कार्यालय पहुंच गए हैं और केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट शुरू कर दिया है।

पंजाब CM मान गुरूवार शाम को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर AAP व BJP दोनों कार्यालयों के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं।

हरियाणा के आप अध्यक्ष सुशील गुप्ता को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है।

वहीं AAP के चंडीगढ़ सह प्रभारी एसएस आहलूवालिया ने कहा कि यहां से 15 गाड़ियां और 2 बसें दिल्ली गई थी। जिन्हें हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर पर रोक लिया गया है।

कुछ कार्यकर्ता ऑटो और दिल्ली सिटी बस में बैठकर आम आदमी पार्टी कार्यालय तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं आप ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की है। आप ने हाईकोर्ट के 3 हफ्ते में रिपोर्ट मांगने के आदेश पर रोक लगाते हुए मेयर चुनाव पर स्टे की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने दोपहर 1 बजे तक इसकी जानकारी मांगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *