November 21, 2024
   जिला पुलिस करनाल की सीआइए वन की टीम ने पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा काम किया है। सीआईए वन की टीम ने इंचार्ज एसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में पिस्तौल दिखाकर व्यापारी से अठारह लाख रुपए छीनने वाले मामले में मुख्य आरोपियों की सहायता करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में शिकायतकर्ता रमित चावल व्यापारी वासी सेक्टर 06 करनाल ने दिनाक 22 दिसंबर 2023 को शिकायत दी थी कि उसके पास सुनील वासी हकीकत नगर और कौशल वासी मटक माजरी नौकरी करते है। जोकि दोनों दिनाक 22 दिसंबर को 18 लाख रुपए मोटरसाइकिल पर लेकर अनाज मंडी आ रहे थे।
तभी अनाज मंडी में नजदीक दुकान नंबर 906 के पास बलेनो कार एचआर 05 एक्यू 7339 में सवार चार नामालुम आरोपियों ने कार मोटरसाइकिल के आगे रोक दी और उनको पिस्तौल दिखाकर 18 लाख रुपए छीन कर ले गए। शिकायत के आधार पर थाना शहर करनाल में नामालुम आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379ए और शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा नंबर 1057 दर्ज किया गया था।
      मामले की आगामी तफ्तीश सीआईए वन की टीम से अनुसंधान अधिकारी एएसआई रोहताश ने मामले में कार्यवाही करते हुए दिनाक 02 जनवरी को विश्वसनीय सूचना पर आरोपी देवेंद्र सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह वासी गली नंबर 03, हरीनगर कॉलोनी बहादुरगढ़ झज्जर और ब्रह्मप्रकाश पुत्र सूरत सिंह वासी प्रहलादपुर थाना खरखोदा सोनीपत को गन्नौर सोनीपत से काबू कर गिरफ्तार किया था।
आरोपियों के कब्जे से मामले में इस्तेमाल बलेनो कार और वह पल्सर मोटरसाइकिल जिसकी नंबर प्लेट वारदात के समय कार पर लगी हुई, दोनों को बरामद किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने दो अन्य साथी सुनील और प्रवेश वासी खरखोदा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को पेश न्यायालय कर दो दिन का रिमांड हासिल किया था जिसमें रिमांड के दौरान आरोपियों के कब्जे से तीन लाख चालीस हजार रुपए बरामद किए थे।
    मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए सीआईए वन की टीम ने मुख्य आरोपी सुनील और प्रवेश वासी खरखोदा जिनकी गिरफ्तारी अभी बकाया है को आश्रय देकर उनकी सहायता करने वाले दो आरोपी *अजय पुत्र नरेंद्र सिंह वासी खिड़वाली रोहतक और बलराज सिंह पुत्र भयराम वासी प्रहलादपुरा सोनीपत* को प्रहलादपुरा से गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया की वारदात करने वाले मुख्य आरोपी सुनील और प्रवेश को उन्होंने आश्रय देकर उनकी सहायता की थी। दोनों आरोपियों को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में संलिप्त दोनों मुख्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर बरामदगी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *