कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा डीएवी (पीजी) कॉलेज करनाल में आयोजित 44वें अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अनेकों पुरस्कार जीते।
इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने विजेता प्रतिभागियों को सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई देते हुए कहा कि युवा महोत्सव का लक्ष्य सांस्कृतिक परम्पराओं को जनमानस तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की लोक सांस्कृतिक परम्परा विश्वभर में प्रसिद्ध है तथा हमें अपनी हरियाणवी बोली, सांस्कृतिक वेशभूषा तथा संस्कृति पर गर्व होना चाहिए।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने भी सभी विजेता प्रतिभागियों एवं कंटीजेंट इंचार्ज को बधाई दी।
यूनिवर्सिटी टीम के कंटीजेंट इंचार्ज डॉ. हरविन्द्र सिंह लौंगोवाल व डॉ. मिनाक्षी सुहाग ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की विभिन्न टीमों ने शानदार प्रदर्शन करत हुए समूह गायन हरयाणवी, समूह गायन जनरल, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, समूह नृत्य हरयाणवी, शास्त्रीय गायन एकल, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर निर्माण, शास्त्रीय वाद्य एकल (परकशन), शास्त्रीय वाद्य एकल (गैर परकशन), क्ले मॉडलिंग, कोलाज निर्माण, पश्चिमी गायन एकल, लोक गायन जनरल में प्रथम तथा लोक नृत्य हरियाणवी, भारतीय ऑर्केस्ट्रा, हरयाणवी सांग, वाद विवाद, पश्चिमी समूह गीत, एकल नृत्य हरयाणवी, लोक गायन हरयाणवी, रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल करने के साथ ही ललित कला में ओवर ऑल ट्रॉफी हासिल की।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. रामविरंजन, प्रो. शुचिस्मिता, डॉ. आरती श्योकंद, डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. हरविन्द्र सिंह लौंगोवाल, डॉ. मीनाक्षी सुहाग, डॉ. वीर विकास, परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. लता खेड़ा, डॉ. कविता, डॉ. रविन्द्र, दिविज गुगनानी व डॉ. हरविन्द्र सिंह राणा आदि मौजूद रहे।