November 23, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि माता – पिता अपने बच्चे को डॉक्टर, इंजिनियर या सीए बनाने की बात सोचते हैं लेकिन उन्हें अच्छा राजनेता बनाने की बात भी सोचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छे राजनेताओं के बगैर हमारी शासन पद्धति नही चलाई जा सकती। यदि अच्छे राजनेता आएंगे तो देश और तीव्र गति से आगे बढ़ेगा।

गृह मंत्री आज 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर फरूखा खालसा स्कूल, अम्बाला छावनी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवमतदाताओं को अपना शुभ संदेश भी दिया।

लोकततंत्र की इकाई मतदाता होती है – विज

उन्होंने कहा कि हमारा देश युवा देश है और आबादी के मुताबिक 60 प्रतिशत युवा हैं और शक्ति का भंडार है क्योंकि जिस तरफ युवा लग जाए, फतेह (जीत) हो जाती है। उन्होंने कहा कि नमो एप के माध्यम से देश को विकसित करने, देश में सुधार लाने के लिये जो भी सुझाव युवा देना चाहता है, वे दे सकते हैं, और विश्लेषण करके अच्छे सुझावों को संकल्प/घोषणा पत्र में शामिल करने का काम किया जाएगा।

गृह मंत्री ने इस मौके पर युवा शक्ति से आहवान किया कि वे सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ें और नमो ऐप के माध्यम से देश को आगे ले जाने के लिये अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की इकाई होती है मतदाता, कुछ लोग राजनीति से परहेज करते हैं, उससे दूर रहते हैं, यहां तक की वोट डालने भी नहीं जाते।

उन्होंने कहा कि देश को आजादी मिलने के बाद अनेकों विचार आए कि देश को चलाने के लिये कौन सी व्यवस्था एवं शासन पद्धति होनी चाहिए, सबने विचार करके कहा कि लोकतंत्र अपने देश में लागू होना चाहिए क्योंकि लोकततंत्र की इकाई मतदाता होती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया – विज

उन्होंने यह भी कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, मोदी जी दूरदर्शी सोच रखते हैं, देश को आगे बढ़ाना उनका विजन है, नीतियां अच्छी हैं, साथ मिलकर काम करने वाले लोग उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के बाद आजाद होने वाले कईं देश विकसित हो चुके हैं लेकिन हम अभी तक आमूलचूल सुविधाओं के लिये संघर्ष कर रहे हैं।

सभी को सुविधाएं मिलें, इसके लिये कार्य किये जा रहे हैं। गृहमंत्री ने कहा कि इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नही हुआ है, दूसरा विकासशील देश जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे 37 देश हैं। हमें उन 37 देशों की श्रेणी में शामिल होने के लिये संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को भी विकसित राष्ट्र बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *