‘दूध दही का खाना यह है हमारा हरियाणा’ की कहावत को धूमिल करता नजर आ रहा है मेवात, जी हां मेवात क्षेत्र से बड़ी संख्या में फैक्ट्रियों में पनीर बना कर धड़ल्ले से पलवल, फरीदाबाद, दिल्ली ओर नोएडा जैसे शहरों में सप्लाई किया जा रहा है।
सदर थाना पुलिस ने नकली पनीर के शक में करीब 1500 किलो पनीर से भरी एक पिकअप गाड़ी गांव दुर्गापुर के निकट काबू की है स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पनीर का सैंपल भरवा चंडीगढ़ भिजवा दिया गया है
सदर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि गश्त के दौरान उन्होंने पनीर से भरी जा रही पिकअप गाड़ी को रोका। यह पनीर हथीन के गोराक्षकर गांव से फरीदाबाद दिल्ली जैसे शहरों में सप्लाई के लिए जा रहा था।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा इस तरह के हालात को देखते हुए पनीर को सोच समझ कर ही खाएं अन्यथा नकली पनीर खाने से शरीर के अंदरूनी अंगों को भारी नुकसान पहुंच सकता है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉक्टर सचिन शर्मा ने बताया की पनीर का सैंपल भरकर चंडीगढ़ लेब में जांच के लिए भेजा जा रहा है जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया अगर इस पनीर में सब्सटेंडर्ड की कमी पाई गई तो भारी जुर्माना और अगर यह पनीर अनसेफ पाया गया तो इसमें सजा का भी प्रावधान है।