April 16, 2025
IMG-20240120-WA0201
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज में आज बचपन भी दिखाई दिया। श्री विज ने उनकी ओर आज भागते हुए आ रही अपनी नन्हीं नाती वान्या को अपने गले से लगा लिया और गीत ‘‘मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगें-राम आएंगें, राम आएंगे’’ को सुनाने लिए कहा।
इस पर श्री विज की नन्हीं नाती वान्या ने ‘‘मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे, राम आएँगे, राम आएँगे, मेरी झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगें’’ सुनाया।
नन्हीं वान्या ने गीत के बोल पर आगे बढते हुए सुनाया कि ‘‘राम आएँगे तो, आंगना सजाऊँगी, दिप जलाके, दिवाली मनाऊँगी, मेरे जन्मो के सारे, पाप मिट जाएंगे, राम आएँगे, मेरी झोपडी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे।।
गीत को आगे गाते हुए वान्या ने गाया कि ‘‘राम झूलेंगे तो, पालना झुलाऊँगी, मीठे मीठे मैं, भजन सुनाऊँगी, मेरी जिंदगी के, सारे दुःख मिट जाएँगे, राम आएँगे, मेरी झोपडी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे।।
इसी प्रकार, नन्हीं वान्या ने गीत की अगली पंक्तियों को गाते हुए गाया कि ‘‘ मैं तो रूचि रूचि, भोग लगाऊँगी, माखन मिश्री मैं, राम को खिलाऊंगी, मेरी झोपडी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे।।
नन्हीं वान्या द्वारा गाए गए जा रहे गीत के दौरान श्री विज तथा अन्य साथ खडे व्यक्तियों ने तालियां बजाकर श्री विज की नाती वान्या की हौंसलाअफजाई की और गीत समाप्त होने पर श्री विज सहित सभी व्यक्तियों ने हंसकर साकारात्मक माहौल सृजित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *