हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूर्व सरकारों ने झूठी वाहवाही लूटने के लिए अम्बाला छावनी में झूठे बोर्ड लगवाए, मगर हमारी सरकार आते ही हमने धरातल पर काम करके दिखाए और अब पिछले नौ वर्षों से अम्बाला छावनी में निरंतर विकास कार्यों की बयार बह रही है।
श्री विज आज अम्बाला छावनी के बीसी बाजार और लालकुर्ती में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधन दे रहे थे। दोनों स्थानों गृह मंत्री अनिल विज का स्वागत स्थानीय लोगों ने फूल-माला पहनाकर किया।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि चाहे अम्बाला-साहा रोड का निर्माण हो गया नई अनाज मंडी का। पूर्व सरकारों ने झूठे होर्डिंग व पत्थर लगाकर अम्बाला छावनी की जनता को सदैव गुमराह किया। मगर भाजपा सरकार के आते ही उन्होंने नई अनाज मंडी बनवाई और अम्बाला-साहा रोड को नेशनल हाईवे घोषित करवाते हुए इसे नया बनवाया।
उन्होंने “हमारा संकल्प विकसित भारत” की शपथ दिलवाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हर तरफ घूम रही है और लोगों को आज घर बैठे-बैठे ही विकसित भारत संकल्प यात्रा से लाभ मिल रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों की पेंशन, आयुषमान कार्ड, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर, लोन एवं अन्य कई लाभ प्रदान किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की हुई है जिससे जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलवाकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके। उन्होंने यहां पर लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों द्वारा साईंस से सम्बन्धित जो उपकरण एवं प्रोजैक्ट बनाए गए थे, उनकी प्रशंसा करी।