November 22, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि सन् 1857 में आजादी की पहली लड़ाई के शहीदों को समर्पित शहीद स्मारक बनाने के लिए उन्होंने बीस वर्ष तक लंबी लड़ाई लड़ी और हमारी सरकार आते ही जीटी रोड पर शहीद स्मारक बनाने का कार्य प्रारंभ करवाया।

पूर्व सरकारों ने अम्बाला छावनी के विकास पर पांच करोड़ तक खर्च नहीं किए जबकि हमने अकेले 500 करोड़ रुपए की लागत से शहीद स्मारक प्रोजेक्ट मंजूर करवाया।

विज शुक्रवार को तोपखाना बाजार व परेड क्षेत्र में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आयुषमान कार्ड बनवा रही है, पेंशन लगवा रही है, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर  दिलवा रही है व व अन्य कार्य कर रही है जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की हुई हैं, उनका लाभ लोगों को पारदर्शी तरीके से प्रदान किया जा रहा है। विकास कार्यो के लिए जो राशि स्वीकृत होती है, वह शत प्रतिशत लग रही है। देश को आजाद हुए जब 100 वर्ष हो जाएंगे तो भारत भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल होगा।

गृह मंत्री ने हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अनेकों कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। इसी प्रकार हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को सीधा पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश आजाद होने के बाद हमें यही पढ़ाया गया कि देश को आजाद करवाने में कांग्रेस का योगदान है जबकि कांग्रेस का जन्म 1885 में हुआ था।

कांग्रेस के जन्म से 28 साल पहले 1857 में ही देश के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी गई जिसमें रानी लक्ष्मीबाई, तांत्या टोपे, मंगल पांडे के साथ-साथ अनगिनत वीरों ने अपना योगदान दिया।

आजादी की पहली लड़ाई अम्बाला छावनी से शुरू हुई, 9 मई 1857 को सुबह 9 बजे 61वीं इन्फैंट्री ने हथियार उठाकर अंग्रेजों के खिलाफ बगावत कर दी थी। ऐसे अनगिनत वीरों के बलिदान के बारे में किसी ने नहीं सोचा।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी के निवासियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई जिनमें नागरिक अस्पताल उत्तर भारत का सबसे बेहतरीन अस्पताल है, इस अस्पताल में रोजाना 3000 से अधिक लोग इलाज के लिये आ रहे हैं।

यहां एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, प्लास्टिक सर्जरी, दिल का ईलाज, एमआरआई के साथ-साथ अन्य सुविधाएं शामिल हैं। अटल कैंसर केयर सेंटर के माध्यम से हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के लोगों को इसका फायदा मिल रहा है।

पहले लोग इलाज के लिये चंडीगढ़ या अन्य जगहों पर जाते थे लेकिन अब इलाज करवाने के लिये लोग यहां पर आ रहे हैं। सुभाष पार्क का निर्माण कार्य भी करवाया गया है, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल स्टेडियम, ऑल वैदर स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हाल, लघु सचिवालय, धर्मशालाओं का निर्माण कार्य, योग शालाओं  के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। डोमैस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *