गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित वीपीआर मिस इंडिया का खिताब सोनीपत की होनहार बेटी खुशी ने अपने नाम करते हुए हरियाणा का नाम रोशन किया है जिसका रविवार शाम को घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया उन्होंने बताया कि अब फेमिना मिस इंडिया की तैयारियां करेगी।
आप को बता दे कि सोनीपत की होनहार बेटी खुशी जिसने वीपीआर मिस इंडिया 22 में देश के विभिन्न भागों से 70 प्रतिभागी शामिल थे जिनमें से फाइनल में केवल 40 पहुंचे, उन सबको मात देते हुए वीपीआर मिस इंडिया का खिताब जीतने में कामयाब हुई है।
सोनीपत पहुंचने पर बेटी का जोरदार स्वागत हुआ और सभी में बेहद खुशी देखी गई वास्तव में ही होनहार बेटी ने सबके मन को जीत लिया। उन्होंने बताया कि वहां पर काफी कठोर मुकाबला था पहले तो वह घबरा गई लेकिन बाद में वह आगे बढ़ी और इस मुकाबले को जीत लिया।
उन्होंने बताया कि उनके परिजनों ने उनका पूरा साथ दिया जिस वजह से वह यहां तक पहुंच पाई और भविष्य में आयोजित होने वाले फेमिना मिस इंडिया की तैयारियां करेगी और एक बार फिर से हरियाणा का नाम रोशन करेगी।
वहीं दूसरी तरफ बेटी की मां संगीता ने भी अपनी बेटी पर गर्व महसूस करते हुए बताया कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं है केवल उन्हें थोड़ा हौसला देने की जरूरत है और बेटियां भी अच्छा कर सकती हैं उनकी बेटी ने यह खिताब अपने नाम किया है ।
पिता राजबीर ने बताया कि होनहार बेटी खुशी ने वास्तव में ही परिवार को तो खुश किया ही है साथ ही साथ हरियाणा का नाम भी रोशन किया है और बेटियां भी आजकल बेटों से कम नहीं है और यह हम सब के लिए गौरव का विषय है।