फरीदाबाद के संत नगर में आज मकान को जैक से उठाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें मकान का लेंटर गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई तो दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में घायलों को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और मृतक मजदूर को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक गलियों में पानी भरा होने के चलते मकान काफी नीचे हो गया था जिसके चलते मकान मालिक इस मकान को मजदूर लगा कर जैक द्वारा ऊपर उठवा रहा था ताकि गलियों का गंदा पानी घर में न घुसने पाए जिसके चलते आज कुछ मजदूर मकान को जैक से उठाने का काम कर रहे थे बस इसी दौरान यह हादसा हो गया और मकान का लैंटर भरभरा कर मजदूरों के ऊपर जा गिरा जिसके चलते काम कर रहे दो मजदूर और मिस्त्री लेटर के नीचे दब गए घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन उनमें से एक मजदूर की मौत हो गई।