गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को हर्षोल्लास, उमंग व उत्साह के साथ पुलिस परेड ग्राऊंड, पुलिस लाईन कैथल रोड करनाल में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियों जोरों से की जा रही है। यह जानकारी उपायुक्त अनीश यादव ने दी।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा एक राष्ट्रीय पर्व है। इस पर्व को गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा और सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियों में जुटे हुए है।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर उन अधिकारी, कर्मचारी, मेधावी छात्रों व खिलाडिय़ों तथा एनजीओ और समाज सेवकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी सिफारिश सहित इन नामों की सूचि 21 जनवरी को प्रात: 11 बजे तक नगराधीश करनाल कार्यलय / उपायुक्त कार्यालय की फूटकर शाखा कमरा नम्बर 26 प्रथम मंजिल लघु सचिवालय करनाल में भेजें।
उन्होंने बताया कि समारोह में परेड में पुलिस विभाग महिला व पुरूष जवानों की टुकड़ी, होमगार्ड के जवानों की टुकड़ी, एनसीसी एयर विंग, एनसीसी आर्मी विंग तथा एनसीसी गर्ल डिवीजन की टुकड़ी शामिल रहेंगी। ये सभी टुकडिय़ां 20 जनवरी प्रथम पूर्व अभ्यास, 22 जनवरी को द्वितिय पूर्व अभ्यास तथा 24 जनवरी को अंतिम पूर्व अभ्यास में प्रात: 8 बजकर 55 मिनट से पुलिस लाईन करनाल में एसडीएम करनाल, एमडी शुगर मिल करनाल, नगराधीश, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा जिला शिक्षा अधिकारी की देखरेख में पूर्व अभ्यास करेंगी।
उन्होंने बताया कि समारोह में स्कूली बच्चों का सामूहिक मास पीटी शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहेंगे तथा विभिन्न विभागों की ओर से सुंदर झांकियां भी निकाली जाएंगी।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले बच्चों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आने दे, उनके लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल, शौचालय तथा आने-जाने की व्यवस्था का उचित प्रबंध हो। यह व्यवस्था रिहर्सल के दिनों में भी रहे तथा पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के समुचित प्रबंध होने चाहिए और जीएम रोडवेज द्वारा बसों की व्यवस्था करवाई जाए।
उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा कि रिहर्सल और समारोह के दिन बिजली व्यवस्था बाधित न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए और जनरेटर की व्यवस्था करवाएं। उन्होंने बागवानी विभाग के अधिकारियों को कहा कि सजावट का कार्य सही हो इसे सुनिश्चित करें तथा नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि समारोह स्थल की सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें।
जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि समारोह स्थल पर शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा पीने का पानी भी कम ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा समारोह पर साऊंड व्यवस्था का प्रबंध करवाया जाएगा।
उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे रिहर्सल व मुख्य समारोह वाले दिन समारोह स्थल पर एम्बुलैंस व डाक्टरों की टीम तैनात करना सुनिश्चित करें। उन्होंनेे कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर समारोह स्थल व शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर विभिन्न विभागों द्वारा स्वागत गेट लगाए जाएंगे।
इनमें शुगर मिल करनाल द्वारा पुलिस लाईन के मुख्य प्रवेश द्वार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा समारोह स्थल के मुख्य द्वार पर एक वीआईपी स्वागत गेट, हैफेड द्वारा शहीदी स्मारक के पास तथा मार्किट कमेटी करनाल द्वारा माल रोड करनाल पुराने नगर निगम के रास्ते पर स्वागत गेट लगाया जाएगा।