April 18, 2025
KU CERSR shared the detailed report of 6 years on Saraswati River

हरियाणा सचिवालय में बुधवार को सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सीईओ विजयेन्द्र कुमार, आईएएस तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्थित सरस्वती नदी उत्कृष्ट शोध केंद्र के निदेशक प्रो. एआर चौधरी तथा सरस्वती बोर्ड के अन्य सदस्यों की बीच अहम बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर केयू स्थित सरस्वती नदी उत्कृष्ट शोध केंद्र के निदेशक प्रो. एआर चौधरी ने विगत छह वर्षों से हरियाणा में सरस्वती नदी के विभिन्न उद्गम स्थलों, क्षेत्रों को लेकर किए गए शोध कार्यों तथा विस्तार एवं परिणामों की विस्तृत जानकारी साझा की।

उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में केयू स्थित हरियाणा सरस्वती नदी उत्कृष्ट शोध केन्द्र सरस्वती नदी की विरासत को आने वाली पीढिय़ों के लिए संरक्षित करने का अहम कार्य कर रहा है।

प्रो. एआर चौधरी ने बताया कि भविष्य में सरस्वती नदी को लेकर अभी शोध कार्य एवं परियोजनाओं पर कार्य करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए आवश्यक ग्रांट के बारे में भी जानकारी दी।

इस अवसर पर हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती तथा सीईओ विजयेन्द्र कुमार, आईएएस तथा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने केयू स्थित सरस्वती नदी उत्कृष्ट केन्द्र द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *