November 22, 2024

default

अयोध्या श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आज अम्बाला छावनी में हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के नेतृत्व में भव्य “श्रीराम यात्रा” का आयोजन हुआ जिससे समूची अंबाला छावनी राममय हो गई। जय श्रीराम के जयघोष के साथ गृह मंत्री अनिल विज ने हाथ में भगवा ध्वज लहरा रहे थे।

फूलों की बरखा से हर बाजार व चौक-चौराहों पर श्रीराम यात्रा का स्वागत हुआ। गृह मंत्री अनिल विज की अगुवाई में सुभाष पार्क के समक्ष से यात्रा प्रारंभ हुई जोकि छावनी के अलग-अलग बाजारों से होती हुई दोपहर वापस सुभाष पार्क के समक्ष संपन्न हुई।

बाजारों में लोगों ने घरों की छतों से राम यात्रा पर फूलों से वर्षा की तो किसी ने हाथ जोड़ यात्रा को नमन करते हुए राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अपनी आस्था व्यक्त की। बाजार में आतिशबाजी, फूलों की बरखा से यात्रा का स्वागत हुआ।

सुभाष पार्क से प्रारंभ यात्रा आउटर लार्ज रोड, लक्ष्मण हलवाई से पुल चमेली, कबाड़ी बाजार से निकलसन रोड, फिर हलवाई बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, डीसी रोड, सदर बाजार चौक, निकलसन रोड, क्रास रोड नंबर एक पंजाब मोहल्ले से वापस सुभाष पार्क पर संपन्न हुई।

हर बाजार की एसोसिएशन, दुकानदारों व स्थानीय निवासियों ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में भक्ति गीत “श्रीराम आएंगे, राम आएंगे” व अन्य गीतों पर भक्त-झूमते, नाचते आगे उत्साह के साथ बढ़ रहे थे।

गृह मंत्री अनिल विज आह्वान किया “प्राण-प्रतिष्ठा तक धर्मस्थलों पर सफाई करें व सात्विक भोजन करें”

हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने यात्रा से पहले आह्वान करते कहा कि आयोध्या में राममंदिर में श्रीराम जी की प्रतिमा के 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा होने तक ‘लोग आज से ही अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों, शिवालयों व गुरूद्धारों की सुबह-सायं साफ-सफाई करें।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, आने वाली 22 जनवरी को आयोध्या में श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठा होने तक किसी भी प्रकार का मांस-मदिरा इत्यादि का सेवन न करें और सात्विक भोजन ही करें क्योंकि सात्विक भोजन करने से सात्विक माहौल बनता है और अच्छे विचार आते हैं।

उन्होंने कहा 22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां की जा रही है और प्रधानमंत्री जी भी अनुष्ठान कर रहे हैं। इसलिए हमने भी अपने स्तर पर तैयारियां करनी है।

इसलिए 22 जनवरी तक केवल सात्विक भोजन खाएं, तामसिक व राजसिक भोजन न खाएं क्योंकि यह उत्तेजना पैदा करता है और सात्विक भोजन से सात्विक व्यवस्था बनती है, सात्विक माहौल बनता है और अच्छे विचार आते हैं।

उन्होंने रामभक्तों से आग्रह करते हुए कहा कि रामभक्त 22 जनवरी तक किसी भी प्रकार से मांस-मदिरा को हाथ नहीं लगाएंगें।

गृह मंत्री अनिल विज ने रामभक्तों से आग्रह करते हुए कहा कि वे आज से ही अपनी-अपनी बस्ती में जाकर धार्मिक स्थानों की 22 जनवरी तक रोजाना साफ-सफाई करें। वह भी रोजाना जाएंगे ताकि हमारे मंदिर, शिवालय व गुरूद्धारे साफ रहने चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह भी एक प्रकार का अनुष्ठान है ताकि एक सात्विक माहौल बनें क्योंकि 500 सालों के बाद हमारे जीवन में यह अवसर आ रहा है और हम बहुत ही धार्मिक, सात्विक और प्यार से इस कार्यक्रम को करें।

इस लिए मेरे द्वारा बताए गए इन उपायों के तहत सात्विक भोजन करें, मांस-मदिरा इत्यादि का सेवन नहीं करें। इसके अलावा, रोजाना नहाकर मंदिर में जाएं और वहां पर साफ सफाई करें। ये सब करने से प्रभु की बहुत कृपा होगी। अपने-अपने वार्डो व मोहल्लों के मंदिरों व गलियां को साफ करना आज सायं से शुरू करें और कल से सुबह-शाम करना शुरू करें।

श्री विज ने कहा कि आज हर जगह श्रीराम की चर्चा हो रही है और आयोध्या में राम जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए अनेकों लोगों ने कुर्बानियां दी और आने वाली 22 जनवरी को पूरे देष की मनोकामना पूरी होने जा रही है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर तैयारियां की जा रही है और यहां पर भी की जा रही है।

गृह मंत्री ने श्रीराम यात्रा के दौरान उपस्थित रामभक्तों व अन्य लोगों से संवाद स्थापित करते हुए अपने संस्मरणों का जिक्र करते हुए कहा कि श्रीराम जी के लिए हुए आंदोलनों वे दो बार गए थे, एक बार वे गिरफतार हुए और 15 दिन उन्नाव जेल में रहें।

दूसरी बार वे 6 दिसंबर को वहीं थे, वे उस इतिहास का हिस्सा बनें, मैंने सब कुछ अपनी आंखों से देखा है, और बहुत ही नजदीक से देखा है। उन्होंने कहा कि हम आयोध्या अब भी जाएंगें और इसके लिए उनके द्वारा एक एसी रेलगाडी बुक की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *