April 18, 2025
DSC_6858

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल में अधिवक्ताओं के लिए नए चैंबर कॉम्पलेक्स की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने इस कॉम्पलेक्स के फंड में अपनी ओर से 31 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इस मौके पर करनाल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चंद्र शेखर भी मौजूद रहे। उन्होंने पुष्प गुच्छ देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की 1 एकड़ जमीन अधिवक्ताओं के नए चैंबर बनाए जाने के लिए सरकार की ओर से दी गई है। यहां 260 चैंबर बनेंगे। इससे काफी अधिवक्ताओं को तो लाभ मिलेगा ही साथ में आम जनता को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने इस नए कॉम्पलेक्स के लिए सभी अधिवक्ताओं को हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री ने बार एसोसिएशन कॉम्पलेक्स के लंबित बिजली बिल को लेकर जल्द से जल्द कोई समाधान निकालने का भी आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने आमजन को मकर सक्रांति की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर बढ़ता है। हमारे जीवन को अंधकार से उज्जवलता की ओर ले जाने का दिन है। मेरी कामना है कि न केवल जिलावासियों बल्कि पूरे प्रदेशवासियों के जीवन में उज्जवलता आए। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डॉ. सुशील गर्ग, एसीजेएम सौरभ खत्री, जेएमआईसी गुलशन वर्मा, बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप चौधरी स्टोंडी, उपप्रधान गोपाल  चौहान, सचिव विकास संधू, संयुक्त सचिव अमरजीत धानिया, कोषाध्यक्ष मनोज गांधी, वरिष्ठ अधिवक्ता जंग बहादुर चौहान, अधिवक्ता बलदेव राणा, सतेंद्र चौहान, सुरेंद्र चौहान, नरेश राणा, गौतम लखनपाल, नरेश बराना, शमशेर सिंह नैन, एडवोकेट राजबीर शर्मा, विकास कश्यप सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता तथा घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि  संजय बठला, प्रशासन की ओर से जिला उपायुक्त अनीश यादव, एसपी शशांक कुमार सावन, निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, एसडीएम अनुभव मेहता, डीएसपी नायब सिंह मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *