पलवल के गदपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दहेज में कार ना मिलने पर एक 26 वर्षीय नव विवाहिता की ससुराजनो द्वारा पीट – पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मृतका के पिता की शिकायत पर छह नामजद लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर उमेद सिंह ने बताया कि अलावलपुर गांव निवासी ओमप्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी बेटी शीतल की शादी गत 21 मई वर्ष 2021 को सहराला गांव निवासी धीरज के साथ की थी। शादी में यथा संभव दान-दहेज भी दिया था।
लेकिन शीतल के ससुराल पक्ष के लोग उस दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और शादी के बाद से ही तरह-तरह की मांग कर प्रताडि़त करने लगे। दहेज में वो बार – बार कार की मांग करते थे। दहेज लाने में असमर्थता जताने पर शीतल के साथ कई बार मारपीट भी की गई।
लेकिन वह घर बसाने की वजह से चुप रही। लेकिन गत 6 मार्च को पति धीरज, सास सतन, जेठानी वन्दना, फुफा ससुर समय सिंह, जेठ भूपसिंह व ससुर किशन लाल ने पीट – पीटकर शीतल को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।