मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को समाजसेवी ओम भारद्वाज के निधन पर सेक्टर-13 स्थित उनके निवास स्थान पहुंचकर शोक प्रकट किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिजनों को सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिजनों को संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ओम भारद्वाज के निधन से शहर व समाज को अपूरणीय क्षति हुई है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि स्व. ओम भारद्वाज धार्मिक और सामाजिक कार्यो से सदैव जुड़े रहते थे और जनसेवा उनकी प्राथमिकता थी।
वे सादा जीवन जीते थे और उनका व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणादायी है। बता दें कि स्व. ओम भारद्वाज का गत 27 दिसम्बर को स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण आकस्मिक निधन हो गया था।
इस अवसर पर घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, मेयर रेनू बाला गुप्ता, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला तथा प्रशासन की ओर से जिला उपायुक्त अनीश यादव, एसपी शशांक कुमार सावन, निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, एसडीएम अनुभव मेहता मौजूद रहे।