फरीदाबाद नगर निगम ने लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का काम शुरू किया है। इस योजना के तहत नगर निगम मुख्यालय की दीवारों पर पेंटिंग करके और स्लोगन लिखकर लोगों को सन्देश देने का काम किया जा रहा है।
इसी कड़ी मे आज निगम कमिश्नर यशपाल ने मुख्यालय पर आकर पेंटिंग कर रही छात्राओं और टीचर को प्रोत्साहित किया और मोके पर पेंटिंग ब्रश चलाकर इस अभियान की शुरुआत की।
दीवारों पर पेंटिंग करती छात्राओं की ये तस्वीरें दिल्ली से सटे फरीदाबाद की हैं जहां आज नगर निगम कमिश्नर और एडिशनल निगम कमिश्नर अपनी टीम के साथ खड़े होकर लोगों को पेंटिंग और स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के काम कि शुरुआत कर रहे हैं।
आज यहां इस अभियान की शुरुआत करते हुए निगम कमिश्नर यशपाल ने बताया की इस माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है साथ ही दुसरे माध्यमों से भी लोगोँ को पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा ये काम तो किये ही जायेंगे अभी उनकी पहली प्रार्थमिकता शहर की सड़कों को बनाना और शहर मे साफ सफाई उनकी पहली प्रार्थमिकता है।