November 22, 2024

जिला पुलिस करनाल ने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा काम किया है। इसी क्रम में इंचार्ज निरीक्षक श्री मोहन लाल के नेतृत्व में और एएसआई देवेंद्र की अध्यक्षता में सीआईए टू की टीम ने पिछले दिनों गांव डबरकी कला में ट्रांसफार्मर चोरों द्वारा एक किसान को गोली मारने के मामले में दूसरे आरोपी मोबिन पुत्र यामीन वासी जलालाबाद, शामली उत्तरप्रदेश को बस स्टैंड गंगोह से गिरफ्तार किया है।

मामले में दिनाक 28 दिसंबर को सुबह के समय तीन ट्रांसफार्मर चोरों द्वारा गांव डबरकी कला में खेतो से ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। जिसमें मौके पर गांव से कुछ लोग वहा पहुंच गए और जिसमे एक चोर आरोपी ने गांव के एक ग्रामीण पर देशी कट्टा से फायर कर घायल कर दिया था और चोर वहा से भागने लगे, परन्तु मुठभेड़ में ग्रामीणों के एक चोर हाथ आ गया जिसने अपना नाम आबिद पुत्र यामीन वासी जलालाबाद, शामली उत्तरप्रदेश ।

बाकी अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मौके से ट्रांसफार्मर कायल तार तांबा वजन साढ़े 14 किलोग्राम भी बरामद किया गया था। गांव वालो ने आरोपी आबिद को थाना कुंजपुरा की पुलिस को सौंप दिया । जिसमें आरोपी और उसके साथियों पर जान से मारने के प्रयास और ट्रांसफार्मर चोरी के तहत थाना कुंजपुरा में मुकदमा नंबर 515 दर्ज किया गया था।

जिसमें आरोपी को पेश न्यायालय करके सात दिन का रिमांड हासिल किया था। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ में पाया गया कि उसने अपने अन्य दोनों साथियों के साथ मिलकर पिछले तीन सालों में कुंजपुरा और इंद्री एरिया से ट्रांसफार्मर चोरी की 80 के करीब वारदात को अंजाम दिया है।

मामले की आगामी तफ्तीश में सीआईए टू की टीम द्वारा आरोपी आबिद के दोस्त मोबिन को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को पेश न्यायालय कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर इनके अन्य साथी को गिरफ्तार किया जाएगा और ट्रांसफार्मर चोरी के अन्य मुकदमों में बरामदगी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *