January 28, 2025
20220306_215512

खेल मंत्री संदीप सिंह की देख रेख में हुए एशियन रोड चैम्पियनशिप के लिए साईकलिंग के ट्रायल, पिहोवा में देशभर के राज्यों से पहुंचे साईकलिंग खिलाडी, इंडियन साईकलिंग टीम एसोसिएशन की तरफ से किया गया टीमों का चयन

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि विश्व में हरियाणा को एक खेल हब के रूप पहचान मिली है। इस प्रदेश के खिलाडी ओलम्पिक, एशियन चैम्पियनशिप और कॉमलवेल्थ जैसी बड़ी खेल प्रतियोगिताओं में मैडल जीत रहे हैं।

खेल मंत्री संदीप सिंह ईस्माईलाबाद, नारनौल राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंडियन साईकलिंग एसोसिएशन व हरियाणा साईकलिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सिलेक्शन ट्रायल फॉर द सिलेक्शन ऑफ इंडियन साईकलिंग टीम 2022 व एशियन रोड चैम्पियनशिप के लिए साईकलिंग ट्रायल में बोल रहे थे। इससे पहले खेल मंत्री संदीप सिंह ने विधिवत् रूप से साईकलिंग ट्रायल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां पर देश के अलग-अलग राज्यों से ट्रायल देने पहुंचे खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आज हरियाणा में खेलों का एक अच्छा माहौल है

ऑल इंडिया साईकलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल मंत्री के प्रयासों से ही पिहोवा में साईकलिंग के राष्ट्रीय स्तर के ट्रायल और चयन का आयोजन हुआ है। इस क्षेत्र से देश के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा ताकि देश को साईकलिंग कि मजबूत टीम मिले और यह टीम आने वाली एशियन चैम्पियनशिप और कॉमनवेल्थ जैसी खेल प्रतियोगिताओं में देश के लिए मैडल जीतकर ला सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *