मिड डे मिल वर्कर आने वाली 11 जनवरी को करनाल में करेगी सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली. वर्कर्स ने सरकार को दी चेतावनी नही होती मांग पूरी तो वर्कर्स नही देगी 2024 में किसी को भी वोट।
2024 में सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी मिड डे मिल वर्कर्स।
मिड डे मील वर्कर के द्वारा आने वाली 11 तारीख को रैली को लेकर अलग-अलग जिलों में मीटिंग की जा रही है इस संदर्भ में आज सिरसा के टाउन पार्क में मिड डे मील वर्कर एकत्रित हुई तथा सरकार के खिलाफ रोष जातया।
वर्कर्स का कहना है कि सरकार सबका वेतन समय पर देती है लेकिन मिड डे मील वर्कस का वेतन कभी भी समय पर नहीं मिलता इसलिए वर्कर्स की मांग है कि वेतन समय पर दिया जाए
मिड डे मील वर्कर्स को सरकार के द्वारा ₹300 वर्दी के दिए जाते हैं जबकि वर्कर्स की मांग है कि उन्हें ₹2000 वर्दी का दिया जाए
रिटायरमेंट समय अवधि में परिवर्तन किया जाए।