प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनीपत छोटू राम धर्मशाला में छोटू राम और चौधरी होशियार सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया है और इसी दौरान पुस्तक विमोचन हुई है.. एसवाईएल को लेकर बैठक पर हुड़्डा बोले, कहा अब बैठक के कोई मायने नहीं है.. सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ चुका है और सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कोई फैसला नहीं है..
सरकार की नियत नहीं है.. और हम अपने हक का पानी मांग रहे हैं.. डॉक्टर की हड़ताल को लेकर कहा है कि सरकार को बात सुननी चाहिए.हुड्डा ने कांग्रेस के संगठन ना बनने को स्वीकार किया और कहा संगठन बनना चाहिए और जल्दी बन जाएगा.. वही 2024 में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है..
सोनीपत में चौधरी छोटू राम स्मारक समिति द्वारा आयोजन कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचें..जहां चौधरी होशियार सिंह मलिक की पुण्यतिथि पर मूर्ति अनावरण भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कर कमलों द्वारा किया गया..इसी दौरान दीनबंधु छोटू राम की जीवनी और पुस्तक का लोकार्पण किया..
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा होशियार सिंह एक शिक्षक थे और उन्होंने पूरा जीवन समाज सेवा में गुजारा है..एसवाईएल को लेकर कहा मुख्यमंत्री की बैठक के कोई मायने नहीं हैं.. कोर्ट द्वारा जब फाइनल निर्णय आ चुका है.. उन्होंने कहा है कि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है..
एसवाईएल को खोदने की जिम्मेदारी सरकार की है.. बैठक को लेकर उन्होंने कहा है कि अब बैठकर क्या निकालना चाहते हैं.. सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कोई फैसला नहीं है और इसका फैसला सुप्रीम कोर्ट कर चुका है… और इसी चक्कर में कई साल निकाल दिए गए हैं.. सरकार की नियत नहीं है.. संविधान फेडरल है, हम अपने हक का पानी मांग रहे हैं..
वहीं प्रदेश भर में डॉक्टर की हड़ताल को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा डॉक्टर्स की बात सही है और उनकी बात सुननी चाहिए.. सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि 9 साल में हरियाणा में यही हुआ है.. स्कूल में मास्टर नहीं हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं दफ्तर में जाओ तो कर्मचारी नहीं है. बीजेपी की नॉन परफॉर्मिंग सरकार है.. वही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी कहा है कि आज हर वर्ग सरकार की कार्यशैली से दुखी है..