November 21, 2024

नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव अमुपुर, बड़थल व ऐबला जागीर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरनाथ सौदा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर विधायक धर्मपाल गोंदर ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम में आमजन द्वारा जो समस्याएं बताई जाती हैं, उन पर तुरंत प्रभाव से कार्य होता है।

जो समस्याएं किसी कारणवश निदान के बिना रह जाती हैं उनको मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं देखते हैं। इतना ही नहीं एक महीने के समय के अंदर-अंदर उनका निदान भी करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकसित भारत का सपना निश्चित रूप से साकार होगा। यह सपना प्रधानमंत्री के साथ-साथ हम सब भारतवासियों का भी सपना है।

हर व्यक्ति का जीवन समर्थ एवं सुदृढ़ बने इसके लिए ही हम सभी को मजबूती के साथ कार्य करना है। इतना ही नहीं हम सबको आत्मनिर्भर भी बनना होगा यह तभी संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए इन स्टाॅलों के माध्यम से लोगों को उनके द्वार पर ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना ही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाकर देश की प्रगति को आगे बढ़ाने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों की मदद कर उनकी समस्याओं का समाधान करें व उनका उचित मार्गदर्शन भी करें।

इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे भाजपा नेता अमरनाथ सौदा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश को नई ऊर्जा मिली है। आज भारत का नाम पूरी दुनिया में मजबूत नेतृत्व के रूप में गूंज रहा है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूरे देश में गांव-गांव तथा शहरों में हर वार्ड में जा रही है।

इस यात्रा का हर जगह पर पूरी गर्मजोशी के साथ लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है जो अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाए थे। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री केवल कृष्ण गुरेजा द्वारा उपस्थित जनसमूह को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलवाई गई।

इस दौरान दोनों अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम के दौरान बड़थल गांव में मौके पर ही उज्ज्वला योजना के तहत 10 महिलाओं को गैस कनैक्शन भी वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *