प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विकसित राष्ट्र बनने की और तेजी से कदम बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री की कार्यशैली के प्रति लोगो को विश्वाश है। उनके मार्गदर्शन में देश का हर नागरिक विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करेगा।
यह बात राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने इसराना विधानसभा क्षेत्र के गांव चमराडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा से प्रयासरत हैं।
उनहोंने मुख्यमंत्री से विधानसभा क्षेत्र में 25 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति ले ली है। उन्होंने बताया कि 10 करोड रुपए के तहत क्षेत्र का विकास किया जाएगा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनकी इस स्वीकृति पर मोहर लगा दी है। जल्द ही टेंडर होकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
सांसद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि पूरा हरियाणा समस्या मुक्त हो। विकसित भारत के तहत आयोजित संवाद एक रोशनी की वो किरण है जिसका प्रकाश पूरे प्रदेश में फ़ैल कर सबको रोशनमान कर रहा है।
उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहरलाल के प्रतिनिधि के रूप में गांव में आए हैं उनकी जो समस्याएं होंगी उनको वे अगले दो दिनों में मुख्यमंत्री के पास भेजेंगे उसके बाद उन पर कार्रवाई होनी निश्चित हो जाएगी।
राज्यसभा सांसद का लो गों ने पगड़ी व शोल भेट कर उत्साहपूर्वक स्वागत किया। उन्होंने लोगो को विकसित भारत के संदर्भ में शपथ दिलाई व प्रधानमंत्री उज् जवला योजना के लाभार्थियों को मुक्त गैस किट प्रदान की।
राज्यसभा सांसद ने आश्वासन दिलाया कि जिले में नए विकास कार्यों के साथ-साथ अधूरे पडे विकास कार्य को भी गति दी जाएगी। जन संवाद मै उन्होंने लोगों की स्थानीय समस्याओं का मौके पर अधिकारियों के सहयोग से निस्तारण किया।
कार्यक्रम में उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि कोई भी अधिकारी जन संवाद में अनुपस्थित मिला तो व उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे। कार्यक्रम में लोगों ने नालिया गलियां के अलावा खेत के रास्ते पक्के करवाने ,चौपाल की मरम्मत, निर्माण करवाना व अन्य रोजमर्रा की समस्याएं संसद के सामने रखी।
सांसद ने कहा कि गांव में प्रॉपर्टी आईडी फैमिली आईडी पेंशन कार्ड बनवाने आधार कार्ड ठीक करने व अन्य ज़रूरी समस्याओं को दुरस्त करने को लेकर यह यात्रा पहुंची है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि केंद्र में राज्य सरकार ने जनकल्याण के लिए अनेक जनकल्याण कारी योजनाएं प्रारंभ की है जिनका लोग लाभ ले रहे है।
उन्होंने बताया कि सरकार में किसानों के लिए ओलावृष्टि को लेकर 15 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने का फैसला लिया है पहले की सरकारों में यह राशि नाम मात्रा होती थी। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना का पूरे देश में चार करोड़ के करीब महिलाएं लाभ ले रही है जीवन ज्योति बीमा योजना भी पूरी तरह से कारगर साबित हो रही है ।