कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि खेल में जीतने से ज्यादा अच्छा है खेल को अच्छी भावना से खेलना। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में पूरे देशभर में अच्छा कार्य कर रहे हैं वहीं खेल के क्षेत्र में विश्वविद्यालय पूरे देश में माका ट्रॉफी में लगातार दूसरी बार तीसरे स्थान पर रहा है।
वहीं खेलो इंडिया में पूरे भारत में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने छठा स्थान प्राप्त कर खेलों के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है।
वे गुरुवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल विभाग में आयोजित नॉर्थ-ईस्ट जोन एवं साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी (महिला व पुरुष) शूटिंग चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के मानसिक, बौद्धिक एवं व्यक्तित्व विकास में सहायक है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया व शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर केयू कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने सभी खिलाड़ियों से खेल को हमेशा ईमानदारी व अनुशासन के साथ खेलने का आह्वान किया।
खेल परिषद के प्रधान डॉ. नितिन सहगल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यवाहक खेल निदेशक डॉ. राजेश सोबती ने कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा सहित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 60 यूनिवर्सिटी से 224 टीमों के करीब 700 खिलाड़ी राईफल व पिस्टल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
इस मौके पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेल परिषद के प्रधान डॉ. नितिन सहगल, खेल निदेशक डॉ. राजेश सोबती, पूर्व केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, डॉ. पवन दिवान, डॉ. सलोनी दिवान, खेल परिषद के उप-प्रधान डॉ. विनोद चहल, बाक्सिंग कोच राजेश राजौंद, कोच नरेश कुमार, कोच रमेश चंद, नरेश सहित खिलाड़ी, कोच व मैनेजर मौजूद रहे।