August 28, 2025
11

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को देश के रेल यात्रियों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे है। इस सौगात के तहत देश में 8 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिसमें 2 अमृत भारत ट्रेन तथा 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होंगी। इनमें से 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कुरुक्षेत्र रूट पर भी चलेंगी।

विधायक सुभाष सुधा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 8 में से 2 ट्रेन कुरुक्षेत्र रूट पर चलने से दिल्ली से कटरा और दिल्ली से अमृतसर जाने वाले हजारों यात्रियों को ट्रेन की सुविधा मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को आनंद विहार टर्नीमल से अयोध्या धाम जंक्शन दरभंगा एवं मालदा टाउन सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैंगलूर के मध्य 2 अमृत भारत ट्रेनों को शुरु करने का शुभारंभ करेंगे।

इसके अलावा 6 वंदे भारत एक्सप्रेस टे्रनों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। इनमें श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, अमृतसर से दिल्ली जंक्शन, कोयंबटूर से बैंगलूर कैंट, मंगलूरु से मडगांव, जालना से मुंबई तथा अयोध्या धाम जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल शामिल है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के फेज-1 प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और प्रदेश का चहुमखी विकास हो रहा है।

इस प्रदेश में हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा जो योग्य लाभार्थी है और वंचित रह गए है, उनको लाभ देने के लिए गांव-गांव में विकसित संकल्प यात्रा पहुंच रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *