November 21, 2024

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि अखिल भारतीय सेन महासभा ने हमेशा समाज के उत्थान के लिए समाज और प्रशासन को अपना अहम योगदान दिया है। इस संस्थान की सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा। इस संस्था से समाज की दूसरी संस्थाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

विधायक सुभाष सुधा वीरवार को देर सायं अखिल भारतीय सेन सभा के 45वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा, प्रधान काला सिंह रायसन, राजबीर सिंह, सुखदेव सेन, जसपाल, ऋषिपाल सेन, संदीप सेन ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रुप से अखिल भारतीय सेन सभा के 45वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान अखिल भारतीय सेन सभा के पदाधिकारियों ने समाज की तरफ से विधायक सुभाष सुधा को सम्मानित किया और समाज के उत्थान के लिए सभा के प्रधान और अन्य प्रतिनिधियों ने एक मांग पत्र भी सौंपा तथा मांगों को पूरा करने की अपील भी की है।

विधायक ने कहा कि समाज सेवी संस्थाओं के कारण ही थानेसर शहर का चहुमुखी विकास संभव हो पाया है। इस सरकार के कार्यकाल में समाजसेवी और धार्मिक संस्थाओं को सरकार की तरफ से हर संभव सहयोग दिया है और भविष्य में भी सहयोग दिया जाएगा। इस सरकार ने थानेसर शहर के विकास पर कई हजार करोड़ रुपए का बजट खर्च किया है।

इस बजट से थानेसर शहर विकास की राह पर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। इस सरकार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विशेष फोकस थानेसर को एक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करना है। इसलिए ज्योतिसर को विश्व दर्शनीय स्थल बनाने के लिए 205 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि से महाभारत थीम पर आधारित प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है।

सभा के प्रधान काला सिंह रायसन मेहमानों का स्वागत करते हुए समाज की उपलब्धियों, भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए समाज के उत्थान के लिए सहयोग करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *