November 21, 2024

हरियाणा  प्रदेश के पूर्व मंत्री और चार बार अंबाला जिले के तत्कालीन नग्गल हलके से
में विधायक रह चुके चौधरी निर्मल सिंह, जो   7 अप्रैल 2022  को  आम आदमी पार्टी (आप ) में शामिल हुए  थे एवं जिन्होंने अब 28 दिसंबर‌ 2023 को आप से‌ त्यागपत्र दे दिया है और आगामी 5  जनवरी को कांग्रेस पार्टी में घर वापसी कर रहे हैं,  वर्तमान में हरियाणा विधानसभा से‌ हालांकि उनके पूर्व विधायक के‌ तौर पर 4 कार्यकाल की बजाय एक ही कार्यकाल की पेंशन  प्राप्त कर रहे हैं.

शहर‌ निवासी पंजाब एवं हरियाणा‌ हाईकोर्ट के एडवोकेट‌ हेमंत कुमार ने हरियाणा विधानसभा से आरटीआई द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया कि गत वर्ष आप पार्टी में शामिल होने के बाद चौ. निर्मल‌ सिंह ने पड़ोसी राज्य  पंजाब  की भगवंत मान के नेतृत्व‌ वाली आप सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का अनुसरण करते हुए हरियाणा विधानसभा स्पीकर‌ को लिखकर अनुरोध किया था कि उन्हें‌ उनके पूर्व विधायक के तौर पर 4 कार्यकाल की बजाय एक ही कार्यकाल की पेंशन प्रदान‌ की जाए

जिसके बाद द्वारा चौ. निर्मल सिंह की मासिक पेंशन को 1 लाख 52 हजार 700 रुपये से घटाकर तब प्रतिमाह 77 हजार रुपये कर दिया गया जो तब उनकी पिछली पेंशन से करीब आधी ही  बनती थी.

 हालांकि हेमंत ने बताया कि आज‌ की तारीख में‌ चौ. निर्मल‌‌ सिंह‌ की कुल पेंशन 83 हजार रुपये प्रतिमाह बनती है क्योंकि गत वर्ष‌ अप्रैल, 2022 के‌ बाद 3 बार पूर्व विधायकों की मासिक पेंशन पर मिलने‌‌ वाले महंगाई राहत‌( डीआर) में बढोत्तरी‌ हुईं‌‌ है एवं वर्तमान में वह मासिक पेंशन‌ का 46 प्रतिशत‌ हो गया है.
हालांकि मोजूदा  तौर पर‌ उनकी  पेंशन राशि और महंगाई राहत (डीआर) कुल 73 हजार रुपये  बनती है परंतु  उन्हें  उसके अतिरिक्त  10 हजार रुपये प्रतिमाह विशेष यात्रा भत्ता ( स्पैशल ट्रैवलिंग अलाउंस) भी  प्राप्त होता है जो उन्हें  अप्रैल, 2022 से पहले नहीं मिलता था क्योंकि वह तभी मिलता है जब कुल पेंशन राशि और डीआर एक लाख रुपये से कम बनती हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *