रेवाड़ी मार्ग पर रायपुर मोड़ के पास कोहरे के कारण चार वाहन टकराने से हुआ सड़क हादसा जिसमें 10 स्कूली बच्चों के साथ स्कूल बस का ड्राइवर भी हुआ घायल l वहीं सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और डायलॉग 112 की मदद से घायलों को उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में लाया गया l
झज्जर सदर थाना से आए जांच अधिकारी एसआई रमेश कुमार ने जानकारी देते बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर रेवाड़ी मार्ग पर तूड़ी का ट्रैक्टर पलटा हुआ था जिसमें पीछे से दो ट्रैकों ने टक्कर मार दी और ज्यादा कोहरा होने के कारण निजी स्कूलों एच.आर ग्रीन की बस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में जा टकराई और जिसके कारण बस में बैठे 10 बच्चों और बस चालक को चोटे आई
जिनें डायल 112 की मदद से उपचार के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है और हाल फिलहाल सभी बच्चों की हालत सामान्य है और पुलिस को कोई लिखित में शिकायत नहीं मिली है और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी