November 21, 2024

सोहना टोल का विरोध में हो रही पंचायत में उस समय मामला गरमा गया जब जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंतराम तंवर ने पंचायत के बैनर पर कांग्रेस का नाम लिखा देखा जिसको लेकर उन्होंने पंचायत में इसका भारी विरोध करते हुए कहा कि यह विरोध कोई राजनीतिक नहीं है इसमें सभी पार्टी के लोग मौजूद हैं और कांग्रेस के नाम से आज 5 लोग भी इकट्ठा नहीं हो सकते।

इसी को लेकर कांग्रेस के किसान सेल के जिलाध्यक्ष सतवीर पहलवान ने कहा कि मामले में कोई राजनीतिक दखलंदाजी नहीं है यह क्षेत्र की समस्या है जिसे लेकर मामले को उठाया जा रहा है अगर कांग्रेस की पंचायत होती तो यहां पर 5 हजार से अधिक आदमी मौजूद होते।

मामला बिगड़ता देख सोहना बीजेपी के पूर्व विधायक तेजपाल तंवर ने दोनों पक्षों को शांत किया व कहा कि यह पंचायत में यह समस्या पूरे क्षेत्र की है इसमें कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए ।पूर्व विधायक के बीच में आने पर दोनों नेता शांत हुए।

गौरतलब है कि सोहना गुड़गांव नेशनल हाईवे पर गांव घामडोज़ रोड के समीप तो लगाया गया है जिसको लेकर गांव- के समीप टोल के विरोध में एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा था ।इसी दौरान जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पोस्टर पर कांग्रेस के नाम देखकर इस बात का विरोध किया।

जब से टोल के विरोध में पंचायत का निर्णय लिया गया है अभी से सभी राजनीतिक पार्टी के नेता अपनी अपनी रोटियां सेकना रूप कर दिया है पंचायत में भी इस मामले को लेकर कहा गया कि कुछ लोग अपना नाम करने के लिए बेवजह लोगों में भ्रम फैला रहे हैं देखने वाली बात यह है कि लोगों को यह नेता टोल टैक्स से निजात दिलवा पाते हैं यह मामला राजनीतिक तक सिमट कर रह जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *