हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में आज ओपीडी बंद रहेगी। सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं।
इस कारण से अस्पतालों में जनरल सर्जरी के साथ लेबर रूम और पोस्टमार्टम जैसे कामों को डॉक्टर्स नहीं करेंगे।
सरकारी अस्पतालों में नए मरीज भी भर्ती नहीं किए जाएंगे। ट्रेनिंग, दिव्यांग कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप, लाइसेंस मेडिकल, कैंप ड्यूटी में भी सरकारी डॉक्टर शामिल नहीं होंगे।
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की तरफ से ये घोषणा की गई है कि यदि डॉक्टरों की मांगें न मानी गई तो 29 दिसंबर से ओपीडी पूरी तरह से बंद होने के साथ-साथ इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी।
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजेश ख्यालिया ने बताया कि कल उनकी हेल्थ डिपार्टमेंट के डीजी डॉ आरएस पूनिया के साथ वार्ता हुई थी।
हालांकि इसमें मांगों को लेकर कोई हल नहीं निकला, लेकिन यह चर्चा हुई है कि एसोसिएशन पदाधिकारियों की गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ मीटिंग कराई जाएगी।
संभावना है कि आज सचिवालय में यह मीटिंग आयोजित की जाए।