November 21, 2024

पुलिस ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाने व धमकी देने के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाने तथा जान से मारने धमकी देने के आरोप में सिकंदर पुत्र अंग्रेज सिंह वासी सफीदों जिला जींद हाल वासी अधोई जिला अम्बाला व चिराग उर्फ़ नेपाली पुत्र अनिल कुमार वासी माजरी मोहल्ला शाहबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 11 दिसम्बर 2023 को थाना शाहबाद पुलिस को दिए अपने बयान में नरेंद्र सिंह पुत्र हरविन्द्र  सिंह वासी मडोख्ररा ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। दिनांक  11 दिसम्बर 2023 को वह अपने भाई जितेन्द्र सिंह की कार नंबर एचआर-41-9000 मे क़स्बा शाहबाद में आए थे।

उसने शाहबाद कोर्ट में जाने के लिए लवकेश ऊर्फ मोन्टी को भी देवी मन्दिर के पास बुला लिया था। कुछ समय बाद मोन्टी वा अमन मोटर साईकिल न. एचआर-78-सी-6496 पर उनके पास आ गये। उसका भाई जितेन्द्र सिंह अमन के साथ मोटरसाईकिल पर अदालत शाहबाद की तरफ जाने लगा और पीछे-पीछे वह और मोन्टी भी कार में अदालत शाहबाद के लिए चले। जब वह भास्कर हॉस्पिटल के पास पहुंचे तो सिकन्दर और चिराग भी बिना नम्बर की मोटरसाईकिल पर पीछे से आते दिखाई दिये।

उन्होने उनकी कार को क्रास करके अपनी मोटरसाईकिल को अमन व उसके भाई जितेन्द्र की मोटरसाईकिल के पीछे लगा दी और जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी दौरान सिकन्दर ने देशी पिस्टल से उसके भाई जितेन्द्र पर जान से मारने की नीयत से तीन फायर किये और जान से मारने की धमकी देकर मौका से भाग गये।

 उसके भाई जितेन्द्र को पेट में गोली लगने के कारण ईलाज के लिए सरकारी हस्पताल शाहबाद में दाखिल करवाया है जहा से उसे सरकारी हॉस्पिटल कुरूक्षेत्र का रैफर कर दिया । जिसके बयान पर थाना शाहाबाद मे मामला दर्ज करके जाँच उप निरीक्षक बलबीर सिंह को सोंपी गई। बाद में मामले की जाँच अपराध अन्वेषण शाखा-2  को दी गई।

            दिनांक 24 दिसम्बर 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग-निर्देश में…

की टीम ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाने तथा जान से मारने धमकी दने के आरोप में सिकंदर पुत्र अंग्रेज सिंह वासी सफीदों जिला जींद हाल वासी अधोई जिला अम्बाला व चिराग उर्फ़ नेपाली पुत्र अनिल कुमार वासी माजरी मोहल्ला शाहबाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई जिला करनाल से चोरीशुदा मोटरसाईकिल, 01 देसी पिस्टल, 01 देसी कट्टा व 8 जिन्दा रौंद बरामद किये गए। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

            जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार ने बताया कि आरोपी सिकंदर के खिलाफ विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओ में करीब 10 मामले दर्ज हैं। आरोपी सिकंदर के खिलाफ जिला कुरुक्षेत्र में अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओ में करीब 8 मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ जिला यमुनानगर में भी दो मामले जिनमे एक मारपीट का तथा एक मामला 307 आईपीसी का दर्ज है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 2 हजार रूपये का ईनाम रखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *