December 3, 2024

रोहतक के महम खण्ड के गांव फरमाणा में फसलों में हुए जलभराव के कारण 125 से 150 एकड़ जमीन में पानी की निकासी ना होने के कारण पूरी फसल खराब हो चुकी है।

गांव के किसानों ने बताया कि पटवारियों की गलत गिरदावरी के कारण खराब फसलों का मुआवजा अभी तक किसानों के पास नही पहुंचा।

किसानों ने बताया कि अभी भी खेतो में काफी मात्रा में पानी भरा हुआ है जिसे गेंहू की फसल की बुआई नही हुई और बरसात के समय मे कपास की लगभग 350 एकड़ के लगभग फसल खराब हो गई थी जिसका मुआवजा कुछ ही किसानों के खाते में आये है लेकिन कुछ और गरीब किसान पटवारियों की गलत गिरदावरी की कारण सरकार द्वारा दी गई मुआवजा राशि से वंचित रह गए।

वही किसानों ने अधिकारियों व सरकार से मांग की है कि सही गिरदावरी करवाके उचित मुआवजा दे। किसानों ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द पम्प सेट लगाकर बरसाती पानी की निकासी का प्रबंध करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *