करनाल के लघु सचिवालय स्थित सभागार में सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में करनाल नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता, जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा और मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला मौजूद रहे।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित मदन मोहन मालवीय को याद किया। इसके उपरांत कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सुशासन का सफर निरंतर आगे बढ़ रहा है।
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में देश ने सुशासन के नए आयाम छुए थे। आज हमें इसी तरह का दृढ़ संकल्प लेने की जरुरत है ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल सके। यदि हम समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की कठिनाई समझेंगे तो हमारा दायित्व पूरा होगा।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि विकसित भारत यात्रा गांव-गांव जा रही है। इस यात्रा के लिए सभी विभाग अच्छी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब यात्रा के दौरान अलग-अलग विभागों के स्टॉल पर पात्र व्यक्ति को लाभ मिलता है तो उसके चेहरे की खुशी देखकर अलग ही सुख मिलता है।
विधायक कल्याण ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यव्स्था परिवर्तन से सुशासन का कार्य किया है। उनके प्रयासों से व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। इस बदलाव के बेहतर परिणाम लंबे समय तक हमें लाभ देंगे।
आज तकनीक के माध्यम से व्यवस्थाओं में सुधार का कार्य कर रहे हैं। लोगों को घर बैठे योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को समाज के प्रत्येक वर्ग की सोच है, वे किसान, मजदूर, गरीब हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वन कर रहे हैं।